Pat Cummins helped Australia make a great start to their defence of 382 runs. The big quick removed Rory Burns and captain Joe Root for no score as early as the 1st over, leaving the Old Trafford crowd stunned. Earlier in the day, Steve Smith's quickfire 82 helped Australia out of trouble and stretch their lead past 350.
इंग्लैंड की टीम शनिवार को एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में 301 रन पर आउट हो गई मगर फॉलोऑन बचाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 196 रन की बढ़त मिली। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन दूसरी पारी में 6 विकेट पर 186 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर से अर्धशतकीय पारी खेली और तेजी से 82 रन बनाने के साथ ही मैथ्यू वेड के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 383 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
#Ashes2019 #4thTestDay4Highlights #SteveSmith #PatCummins